- बीती रात घटना को आरोपियों ने दिया था अंजाम, खुटार चौकी पुलिस की कार्रवाई
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 2 नवम्बर। खुटार चौकी क्षेत्र में ऑटो वाहन रोककर मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चन्द घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी साहब लाल सिंह ने एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को फरियादी संजय कु मार शाह पिता गंगा प्रसाद शाह उम्र 40 वर्ष निवासी रजमिलान थाना माड़ा का चौकी खुटार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पंकज तिवारी पिता रामपाल तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी हर्दी एवं अवधेश पाल पिता कृष्णा प्रसाद पाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मझौली दोनों लोग मोटर सायकल से आये और मेरे ऑटो के सामने गाड़ी खड़ी कर मेरे ऑटो को रोककर मेरे साथ मारपीट करने लगे। दोनों लोग बोल रहे थे कि मेरी गाड़ी में धक्का दिये हो 50 हजार रुपये दो। मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे व दोनों मेरे साथ मारपीट करते हुये मेरे अॅाटो को मुझसे लूट कर ले गये। रिपोर्ट पर धारा 309(6) बीएनएस का कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1 अवधेश पाल निवासी मझौली पंकज तिवारी निवासी थाना बैढ़न की सतत पता तलाश कर ग्राम हर्दी थाना बैढ़न से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया बाद न्यायालय के आदेश के जिला जेल पचौर दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में उनि साहब लाल सिंह, राजेश मिश्रा, विश्वनाथ रावत, प्रआर राय सिंह, गणेश मीणा, गजराज सिंह, आर अभिषेक कुमार, प्रदीप राठौर, गौरव यादव, राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।