अग्नि दुर्घटना की जांच करने पहुंचे अफसरों को मिला अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर का जखीरा

सतना 2 नवम्बर /सोहावल विकासखंड मुख्यालय के ग्राम तरहटी में देर रात अशोक गुप्ता के घर में लगी आग को अल सुबह तक 2 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। सुबह अधिकारियो का दल जब घटना से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे तो घटना स्थल पर अवैध रूप से भण्डारित घरेलू और व्यवसायिक सिलेण्डरों का संग्रहण पाया गया। अधिकारियो ने अशोक गुप्ता के घर पर अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया। इनमें कामर्शियल गैस सिलेण्डर एचपी 1 नग, पेट्रोमैक्स छोटे सिलेण्डर 4 नग, घरेलू गैस सिलेण्डर भारत 8 नग, इण्डेन 2 नग और एचपी के 15 नग कुल मिलाकर 30 नग गैस सिलेण्डर पाये गये। दुर्भाग्य से सिलेंडर में आग लगती तो बहुत ही भयावह घटना हो सकती थी। लिहाजा मौके पर मिले 30 गैस सिलेंडर को अधिकारियो ने जप्त कर पुष्पेंद्र गैस एजेंसी को सुपुर्द किया है। इस कार्यवाही में एसडीएम और जिला आपूर्ति अधिकारी एलआर जांगड़े, एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया ने टीम के साथ पहुंच कर जप्ती की कार्यवाही की। जिला आपूर्ति अधिकारी एलआर जांगडे ने बताया कि अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों पर संग्रहण करने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

छात्रावास की कहानी पीडि़त छात्रों की जुबानी: आदिवासी छात्रावास बना अधीक्षक का चारागाह

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला आदिवासी छात्रावास मड़वास के घोटालेबाज अधीक्षक के कारनामों का, खबर छपने से रोकने अधीक्षक अपना रहे हैं हर तरीके नवभारत न्यूज सीधी/मड़वास 2 नवम्बर। आदिवासी छात्रावास अधीक्षक का चारागाह बन गया है। घोटालेबाज अधीक्षक अपने कारनामों […]

You May Like