जुए की फड़ों पर बजरिया पुलिस का छापा 

भोपाल, 2 नवंबर. बजरिया पुलिस ने जुए की दो फड़ों पर छापा मारकर कई जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों से हजारों की राशि और ताश पत्ते जब्त किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार इलाका भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि विजय नगर चांदबड़ के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंद कर दबोच लिया गया. पूछताछ पर जुआरियों ने अपने नाम हुकुमचंद वर्मा, चेतराम वर्मा, दिनेश कुमार बाथम, आकाश शाक्या, राजू उर्फ बसंता रैकवार और विनय अहिरवार बताए. आरोपियों के कब्जे से 3570 रुपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए गए. इसी प्रकार करारिया फार्म स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री के पास जुआ खेल रहे भवानी प्रसाद, प्रभाकर रिछारिया तथा दिनेश कुमार से 1780 रुपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए गए हैं. इधर जहांगीराबाद पुलिस ने जुआ खेल रहे सूरज, गोपाल, स्वदेश, विवेक, नरेश और दिनेश को पकड़कर 985 रुपए, कमला नगर पुलिस ने जुआ खेल रहे शैलेंद्र, अजय, साहिल, मोहसिन, सलमान और अरसद को पकड़ कर 3100 रुपए, गोविंदपुरा पुलिस ने विकास और सोनू से एक हजार रुपए तथा कोलार पुलिस ने जुआ खेल रहे जीतेंद्र, आकाश, विकास, मुन्नालाल और विशाल को पकड़कर 680 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Next Post

राजनाथ ने कानपुर में तोप कारखाने का दौरा किया

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 02 नवम्बर (वार्ता) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कानपुर स्थित एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) की इकाई, फील्ड गन कारखाने का दौरा कर महत्वपूर्ण रक्षा क्षमताओं का जायजा लिया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार […]

You May Like