भिंड में आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग ने मचाई तबाही

भिंड । भिंड शहर में दीवाली की रात शहर के बीचों बीच स्थित घने रिहायशी इलाके भीषण आग भड़क गई। इसके बाद अचानक ब्लास्ट होने लगे। पूरे इलाके में दहशत और अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी लेकिन एक घण्टे तक जब वह नही आई तो पीड़ित खुद उसे लेने थाने पहुंचा लेकिन तब तक आग बिकराल रूप ले चुकी थी। इस अग्निकांड में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया । इससे गोदाम मालिक का रो रोकर बुरा हाल है। बस अच्छी बात ये रही कि इस भीषण घटना से कोई जनहानि नही हुई।

*एक घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड*

आग लगने की यह घटना हाउसिंग कॉलोनी में उस समय हुई जब पूरा शहर दीपावली मनाने में व्यस्त था। इसी इलाके में कबाड़ का एक गोदाम है। लोगों ने पहले इसमें से धुआं इठते हुए देखा कर जब तक मजरा समझ पाते तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगी। आसपास के लोग भयभीत होकर इधर उधर भागने लगे। लोगो ने आग बुझाने की कोशिश भी की । इस बीच गोदाम मालिक ने भी वहां पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किये । फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी । आरोप है कि फायर ब्रिगेड गाड़ी एक घण्टे तक नही पहुंची तो गोदाम मालिक उसे लेने खुद कोतवाली पहुंचा लेकिन जब तक वह आई गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। फायर अमले के प्रयासों से आग आसपास नही फैल सकी ।

*सिलेंडर में ब्लास्ट से मच गया हड़कम्प*

घटना के दौरान गोदाम में से तेज धमाकों की आवाज आई तो उसे सुनकर आसपास खड़ी भीड़ में हड़कम्प मच गया और लोग भी से भागने लगे । हालांकि बाद में पता चला कि गोदाम में दो सिलेंडर भी रखे हुए थे । आग की लपटों के कारण वे फट गए। इसके अलावा गोदाम में रखीं तीन बाइक, दस लाख से ज्यादा कीमत के तांबा, पीतल आदि सहित सभी सामान जल गया।

Next Post

राहुल-प्रियंका ने 13 राज्यों के लोगों को दी स्थापना दिवस पर बधाई

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 01 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के […]

You May Like