लूट के आरोपी गिरफ्तार

ओंकारेश्वर

थाना मांधाता ओंकारेश्वर जिला खंडवा के अंतर्गत काका भतीजे पर हमला कर 5000 रूपये की लूट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार –

 

विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.10.24 को मछलगाव तहसील भीकनगांव निवासी राजेश पिता हिरालाल सोलंकी जाति बलाई अपने काका भारतसिह के साथ ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान एवं मंदिर दर्शन करने आये थे, जो कोठी स्थित पेट्रोल पंप के सामने पानी पिने के लिये अपनी मो.सा. रोकी पानी पिने के दौरान थाना क्षेत्र का सचीबद्ध गुण्डा बंदिया व उसके एक साथी द्वारा दोनो को पुछा कि कमरा चाहिए क्या सस्ता कमरा दिला देंगे। कमरा दिलाने के बहाने जय श्री कृष्णा होटल के पिछे ले जाकर लकडी एवं हाथ मुक्को से मारपीट कर भारतसिंह की जेब से 5000/- रूपये लूट कर फरार हो गये। फरियादी राजेश की रिपोर्ट पर से थाना मांधाता पर अपराध क 366/24 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मूंदी, श्री महेश कुमार दुबे के निर्देशन में निरीक्षक अनोखसिह सिदया द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु टीम गठित कर वारदात के 24 घंटो के भीतर सूचीबद्ध गुण्डा विकम उर्फ बंदिया पिता देवा चारण उम्र 35 साल निवासी नयापुरा डुकिया व सुदामा पिता मनोहर तिडके उम्र 25 साल निवासी वार्ड के 12 आकारेश्वर को गिरफ्तार कर लूट किये गये 5000/- रूपये में से 3900/- रूपये जप्त किये जाकर दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 

सराहनीय भूमिका निरीक्षक अनोखसिंह सिंदिया, उनि रामदास यादव, सउनि मनोज खाड, प्रआर 137 भगवान धनगर, प्रआर 382 राकेश अवासे मप्रआर 469 सरिता जाट, आर 779 आकाश पंवार, सैनिक अमन मालाकार का

 

were to search

Next Post

धनतेरस पर शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में किया पूजन

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां प्रदेश कार्यालय में धनतेरस पूजन किया। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने प्रदेश के नागरिकों, […]

You May Like