केबल कार का पहला प्रेजेंटेशन देखा अधिकारियों ने

दो रुट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी

इंदौर: आईडीए में आज केबल कार के प्रथम प्रेजेंटेशन को अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया गया. इसमें शहर के दो रुट फाइनल कर आगे विस्तृत कार्रवाई करने के आदेश कंसल्टेंट कंपनी को दिए गए.आईडीए सभागृह में आज संभागायुक्त और पदेन अध्यक्ष दीपक सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केबल कार की प्रथम प्रस्तुति देखी. इसमें शहर में केबल कार चलाने के लिए वेबकास कंसल्टेंट कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्त किया है. वेबकास कंपनी के अधिकारियों ने प्रथामिक तौर पर शहर के सात आठ रुट बनाकर प्रगति की जानकारी दी.

प्रेजेंटेशन के बाद अधिकारियों ने कंसल्टेंट कंपनी को दो रुट फाइनल कर डिटेल सर्वे करने के आदेश दिए है. संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि दो रुट पर कंसल्टेंट कंपनी को डिटेल सर्वे और अंतिम फिजीब्लिटी सर्वे करने का कहा है. इसके बाद शहर के जानकार लोगों से बात कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.प्रेजेंटेशन के दौरान कलेक्टर अशीष सिंह, सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, यातायात पुलिस के अरविंद तिवारी और एडिशनल डीसीपी खत्री सहित आईडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

यह दो रुट फाइनल
वेवकास कंपनी द्वारा तैयार किए गए आठ रुट में से अधिकारियों ने दो रुट फाइनल कर डिटेल सर्वे रिपोर्ट बनाने का कहा है , जो निम्न है
– गंगवाल बस स्टैंड से राजबाड़ा , सरवटे बस स्टेंड होते हुए रेलवे स्टेशन
– रेलवे स्टेशन से मालवा मिल होते हुए परदेशी पूरा तक

Next Post

देवांक के 25 अंक के दम पर पटना पायरेट्स ने रोका तमिल थलाइवाज का विजय रथ

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) देवांक (25 अंक) के तूफानी प्रदर्शन के दम पर तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 15वें मुकाबले में शुक्रवार को तमिल थलाइवाज को 42-40 से हरा […]

You May Like