संतोष सिंह होंगे इंदौर के पुलिस कमिश्नर

राकेश गुप्ता बने मुख्यमंत्री के ओएसडी

इंदौर: इंदौर पुलिस कमिश्नर के पद पर आईपीएस संतोष कुमार सिंह की पोस्टिंग का आदेश मंगलवार देर रात कर दिया गया है. सिंह वर्तमान में आईजी उज्जैन संभाग के पद पर थे. इससे पहले संतोष कुमार सिंह इंदौर के डीआईजी भी रह चुके है. वर्तमान पुलिस कमिश्नर आईपीएस राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है.संतोष सिंह इंदौर के चौथे पुलिस कमिश्नर होंगे. उल्लेखनीय है कि इंदौर में उनके कार्यकाल में बदमाशों में पुलिस का खौफ बैठ गया था.

अपराधों में गिरावट आ गई थी. वे बिना दबाव में आए कार्रवाई करते थे. विभाग में भी उनकी सख्ती थी. लापरवाही पर अधिकारी व स्टाफ पर कार्रवाई करते थे. उनके कार्यों से जनता इतनी खुश थी कि ट्रंासफर के बाद कुछ क्षेत्र के रहवासी भावुक हो गए थे और उनकी आंखे छलक आई थी. इसके अलावा एडिशनल डीजी उमेश जोगा को उज्जैन आईजी बनाया गया है. जोगा वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में थे. जबलपुर, देवास और बड़वानी जिले के एसपी भी बदले गए है. जबलपुर एसपी के पद पर देवास एसपी संपत उपाध्याय को भेजा गया है. जबकि बड़वानी एसपी के पद इंदौर डीसीपी हेड मर्टर जगदीश डाबर की पोस्टिंग की गई है. वहीं देवास एसपी के पद पर बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोत की पोस्टिंग हुई है.

Next Post

हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटे अतिक्रमण

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email याचिकाकर्ता द्वारा दायर किया जाएगा उच्च न्यायालय में आवेदन 8 साल पहले दिए थे हाईकोर्ट ने आदेश सिंहस्थ क्षेत्र के 282 अतिक्रमण अब तक नहीं हटे उज्जैन: जिला कलेक्टर को हाई कोर्ट ने वर्ष 2012 में सिंहस्थ […]

You May Like

मनोरंजन