महाकुंभ नगर 15 फरवरी (वार्ता) प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को संगम की रेती पर आस्था का समंदर हिलारें मारता दिखायी दिया। रात आठ बजे तक एक करोड़ 38 लाख से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर चुके थे।
सप्ताह के अंत में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का पूर्वानुमान लगाते हुये प्रयागराज जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये थे। पूरे मेला क्षेत्र को शनिवार और रविवार को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था। बेरीकेडिंग और ड्रोन के जरिये भीड़ का नियंत्रित करने के प्रयास सारा दिन किये गये। श्रद्धालुओं का उत्साह इस कदर था कि कई किमी पैदल चल कर लोग घाट पर पहुंच रहे थे।
पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं से निकटतम घाट में स्नान करने की अपील कर रहा था और लोगों से स्नान के बाद घाट छोड़ने की अपील पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये की जा रही थी ताकि भीड़ एकत्र न हो सके। देर रात तक समूचे प्रयागराज और मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से गुलजार थे। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है।
अधिकृत आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ में अब तक 51 करोड़ 47 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके है जो कि एक रिकार्ड है। सरकार ने महाकुंभ से पहले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान जताया था।