कार्यवाही कर प्रतिवेदन दो: आयोग
जबलपुर:शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस बुकिंग हेतु प्री-बेड बूथ बनने के बाद भी एम्बुलेंस माफिया द्वारा एम्बुलेंस का किराया तय किये जाने का मामला सामने आया है। एम्बुलेंस माफिया द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी तरीके से किराया वसूल किया जा रहा है।
इस कारण मरीजों के परिजनों को कई तरह की आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने मानव अधिकारों के हनन का गंभीर मामला मानकर, जबलपुर के जिला परिवहन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।