किराए के मकान में बंद कमरे से बरामद हुआ शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कारणों का खुलासा
भोपाल:अवधपुरी में रहने वाली एक जनरल इंश्योरेंश कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसकी लाश किराए के कमरे से बरामद हुई है. मृतका के मुंह से झाग निकला था और कमरे में उल्टी पड़ी थी, लेकिन किसी प्रकार के जहर की शीशी अथवा रैपर नहीं मिला है. कोई सुसाइड नोट भी कमरे से नहीं बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. जानकारी के अनुसार नेहा विजयवर्गीय (36) मूलत: राजगढ़ की रहने वाली थी. वह अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में दूसरी मंजिल पर किराए से रहती थी और होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी इंश्योरेंश कंपनी में मैनेजर का काम करती थी.
मंगलवार को नेहा परिजनों का फोन रिसीव नहीं कर रही थी, जिसके बाद मां ने उसके मकान मालिक को फोन किया था. शाम को मकान मालिक कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. काफी प्रयास के भी जब दरवाज नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने बांस डालकर दरवाजे की कुंडी खोली तो अंदर बेड के पास फर्श पर नेहा का शव पड़ा हुआ था. मृतका के पास नहीं मिला सुसाइड नोट मृतका के मुंह से झाग निकला हुआ था. इसके साथ ही कमरे में उल्टी भी पड़ी थी, जिसेस अनुमान है कि उसने कोई जहर खाया होगा. हालांकि कमरे से जहर की शीशी अथवा किसी प्रकार का रैपर नहीं मिला है. कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. नेहा के पिता नहीं हैं, जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है. उसकी मां का बेटियों के घर आना-जाना लगा रहता है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
मासूम बच्ची से नाबालिग लड़के ने की गंदी हरकत
भोपाल, 23 अक्टूबर. राजधानी के बिलखिरिया इलाके में रहने वाली सवा 4 साल की एक मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 12 साल के लड़के ने गंदी हरकत की. मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद दर्ज हो सका. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली चार साल की बच्ची के सातवीं कक्षा में पढऩे वाले रिश्तेदार ने करीब एक महीने पहुले गंदी हरकत की थी. पिछले दिनों बच्ची ने मां को इसके बारे में बताया तो दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. मंगलवार को झगड़े की सूचना पर बिलखिरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन बगैर कोई कार्रवाई के वापस लौट गई. बुधवार को मीडिया के जरिए मामला जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो बालक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा सका.
6 साल की बच्ची को कमरे में खींचा, दांत से काटकर भागी
भोपाल, 23 अक्टूबर. शाहजहांनाबाद इलाके में एक महीने पहले पांच साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या करने का मामला सामने आया था. इसी प्रकार का मामला मंगलवार की शाम को भी देखने को मिला. पचास साल के नशेले ने 6 साल की बच्ची को बुरी नीयत से कमरे में खींच लिया, लेकिन बच्ची उसके हाथ पर दांत से काटकर भागने में सफल रही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 6 साल की बच्ची पहली कक्षा में पढ़ती है. उसके पिता के साथ काम करने वाला 50 साल का व्यक्ति भी पड़ोस में रहता है. वह पिता के साथ अक्सर शराब भी पीता था. मंगलवार शाम को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी ने उसे अपने कमरे में खींच लिया. डरने के बजाए बच्ची ने साहस दिखाते हुए उसके हाथ पर पूरी ताकत के साथ दांत से काट लिया तो उसने बच्ची का हाथ छोड़ दिया. उसके बाद बच्ची दरवाजा खोलकर भाग निकली और घर जाकर मां को घटना के बारे में बताया. परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.