भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट लगभग हो गई फाइनल
जबलपुर। शहर की कल्चरल स्ट्रीट में इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान मार्केट के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद शहर वासी भी अब चक सकेंगे। इंदौर की तर्ज पर शहर में भी अब खाने पीने की चौपाटी विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम द्वारा बनाई गयी भंवरताल पार्क स्थित कल्चरल स्ट्रीट में इस नए 56 दुकान मार्केट का निर्माण किया जाएगा। हालांकि अधिकारियों की माने तो यहां 56 की जगह 35 से 40 ही दुकान लगाई जाएगी। शहर में बन रही 56 मार्केट से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। साथ-साथ नागरिकों को तरह तरह के व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा।
चलित दुकानें रहेगी
नगर निगम से जुड़े जानकारों की माने तो कल्चरल स्ट्रीट को बिना डिस्टर्ब किये यह दुकाने खाली पड़े स्थान पर लगाई जाएगी। और इन दुकानों की खासियत यह रहेगी कि यह पूरी तरीके से चालित रहेगी। भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट पर अब नया मार्केट बनने जा रहा है पहले से शांत और वॉकिंग स्थल था लेकिन नगर निगम की ओर से ध्यान न दिए जाने के कारण यहां आसामाजिक तत्वों का डेरा लगने लगा है। यहां लोग सुबह और शाम को टहलने आते हैं। इस स्थान पर पहले भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल जैसे आयोजन हो चुके हैं।
महीने भर में होगी चालू
जानकारों की माने तो कल्चरल स्ट्रीट पर निर्माण संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया जाना है। सिर्फ स्ट्रीट का मेंटेनेंस जैसे लाइट, रंग रोगन कर यह दुकाने यहां सजाई जाने लगेगी। यह स्ट्रीट स्मार्ट सिटी फंड से बनाई गई थी। अब इसे 56 दुकान मार्केट में तब्दील किया जा रहा है। जो यहां आने वाले लोगों के अनुभव को और भी खास बनाएगी। फूडी प्रेमियों के लिए यह स्ट्रीट एक नया आयाम साबित होगी।
इनका कहना है
जल्द ही इस कल्चरल स्ट्रीट पर 56 दुकान मार्केट विकसित किया जाएगा। तकरीबन 35 के आसपास दुकान यहां लगाई जाएगी। लोगों को यह पसंद आएगा ।
प्रीति यादव, कमिश्नर, नगर निगम जबलपुर