गीतकार पदमश्री निदा फाजली पर आधारित वृत चित्र का होगा प्रदर्शन

ग्वालियर। प्रसिद्ध कवि गीतकार शायर व पदमश्री सम्मान से सम्मानित निदा फाजली पर आधारित वृत्त चित्र मैं निदा का प्रदर्शन आगामी 9 नवंबर को बाल भवन में किया जाएगा। उक्त जानकारी पत्रकारों को वेब काँफ्रेंस के जरिये बालीबुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शान ने दी। गायक शान ने फिल्म शाष्द के गीत के बोल खुशबू हूं में फूल नहीं को गुनगुना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मैं निदा फिलम के निर्माता अतुल गंगवार व फिल्म निर्देशक अतुल पांडे ने मैं निदा हूं के बारे में बताया कि फिल्म को बनाते समय उनसे हुई मुलाकातों के कुछ अंश है। कबीर और गालिब की तरह निदा फाजली आम आदमियों के लिए सांस्कृतिक मूल्यों को साहित्यक सादगी की भाषा को पिरोता था।

फिल्म एडीटर सीपीएल तोमर ने कहा कि निदा पर डाक्यूमेंट्री बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य था जिसे 450 घंटों के अथक परिश्रम के बाद आम जनों के बीच में लाने में सफल हुये। वृत चित्र में बालीबुड के प्रसिद्ध गायक शान ने अपनी आवाज में गीत गाए है जिसकी धुन उनके पिता मानस मुखर्जी ने बनाई है। इसके अलावा अन्य तीन गीतों को गायक संगीतकार जैमिन शर्मा की धुनों पर पारूल मिश्रा , टाॅम आल्टर ने अपनी आवाज दी है।

में निदा का प्रथम प्रदर्शन 9 नवंबर को ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित किया गया है। 60 मिनट की इस डाक्यूमेंट्री को नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भेजा गया है। इसके तत्पश्चात दिल्ली एवं मुंबई में इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में सीपीएस तोमर, अतुल पांडे, मीडिया प्रभारी कुलदीप आदि मौजूद रहे।

Next Post

कार में ले जाते पुलिस ने पकड़ा 24 किलो डोडाचूरा

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 1 गिरफ्तार, दूसरा आरोपी मौके से फरार   रतलाम। जिले में मादक पदार्थो के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम में पुलिस ने एक ही दिन में दूसरी सफलता अर्जित करते हुए रतलाम में एक आरोपी को गिरफ्तार […]

You May Like