कार में ले जाते पुलिस ने पकड़ा 24 किलो डोडाचूरा

1 गिरफ्तार, दूसरा आरोपी मौके से फरार

 

रतलाम। जिले में मादक पदार्थो के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम में पुलिस ने एक ही दिन में दूसरी सफलता अर्जित करते हुए रतलाम में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 24 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में डोडाचूरा परिवहन में उपयोग की जा रही मारुती स्विफ्ट कर को भी जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टेशन रोड टीआई राजेन्द्र वर्मा और सहायक उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्युके 1130 में दो व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति कार चला रहा था। वहीं पास वाली सीट पर एक लडक़ा बैठा है जो अपने साथ अवैध डोडाचूरा छिलका छुपाकर मंदसौर से रतलाम में बेचने के लिए आ रहा था। सूचना के आधार पर प्रआर मनोज पाण्डेय, मनीष यादव, आर संदीप कुमरे आदि को लेकर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कार की घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को देखकर कार से उत्तर कर भागने लगे। टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। गिरफ्तार मुकेश पिता गोपाल प्रजापत (30) निवासी खाचरोद जिला उज्जैन से दो सफेद पुस्टे के कार्टुन के में मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका 24.700 कि.ग्रा., किमती 50 हजार तथा कार, एण्ड्रायड मोबाइल फोन, नगदी 500/- रुपये जब्त किए। मौके से भागने वाले व्यक्ति का नाम राजुराम उर्फ तरुण पिता गणपत कुमावत निवासी ग्राम हापत थाना सोजत जिला पाली राजस्थान बताया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि कुलदीप देथलिया, शांतिलाल चौहान, राजु अमलियार, सउनि लोकेन्द्रसिंह बैस, प्रआर. मनोज पाण्डेय, मनीष यादव, ज्ञानेन्द्रसिंह चोहान, लक्ष्मीनारायण, मनमोहन शर्मा, हिम्मतसिंह, आर संदीप कुमरे, राजेश परिहार, राहुल मारु, राकेश निनामा, विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

मोदी ने कजान में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कजान 22 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत की, जिसमें दोनों देशों की विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी को और मज़बूत बनाने पर चर्चा की गयी।ब्रिक्स के […]

You May Like