सौंफ खाते ही युवती के मुंह में पड़े छाले 

होटल कर्मचारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

भोपाल. 22 अक्टूबर. पिपलानी स्थित एक होटल में खाना खाने पहुंचे परिवार की युवती ने जैसे ही सौंफ खाई, वैसे ही उसके मुंह में जलन होने लगी और छाले पड़ गए. युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बाद में पता चला कि होटल कर्मचारी ने सौंफ में मिश्री के स्थान पर कास्टिक सोडा मिला दिया था. पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार विष्णु पांडे (35) ईशान अपार्टमेंट शिवलोक ग्रीन खजूरीकला में रहते हैं और खुद का व्यवसाय करते हैं. करवा चौथ के दिन रविवार की रात करीब दस बजे वह अपने परिवार के साथ पटेल नगर स्थित होटल ओसियन ब्रिज में खाना खाने पहुंचे थे. भोजन करने के बाद उनकी बहन रानी रिशेप्शन पर पहुंची और वहां रखी सौंफ उठाकर खा ली. सौंफ खाते ही उसके मुंह में तेजी से जलन होने लगी. कुछ देर में रानी का मुंह सूज गया और छाले पड़ गए. विष्णु ने रिशेप्शन पर खड़े कर्मचारी से पूछा कि यह तुमने क्या रखा है, जिसे खाते ही मेरी बहन की तबियत बिगड़ गई. इस पर वह लडका रिशेप्शन में नीचे रखे डिब्बों को देख कर एक डिब्बा खोला और कहने लगा कि यह तो कास्टिक सोडा है, जो मैने मिश्री समझकर सौंफ में रख दिया था. उसके बाद विष्णु तुरंत ही बहन को लेकर पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. डाक्टर ने रानी को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कर दिया, जिसका इलाज अभी चल रहा है. बाद में विष्णु ने होटल जाकर उस लड़के का नाम पता किया तो उसका राहुल मालवीय बताया गया. पुलिस ने होटल कर्मचारी राहुल मालवीय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

पशु चिकित्सा विभाग: डॉक्टर को 20 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा।

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रोत्साहन राशि देने के एवज में मांगी थी रिश्वत   आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई   छिन्दवाडा रिश्वतखोर और भृष्ट अधिकारियों- कर्मचारियों का गढ़ बनता जा रहा है। दस दिन पहले ही लोकायुक्त ने यहां छिन्दवाडा तहसील […]

You May Like