झंडे को सलामी देकर बोला भारत माता की जय 

भोपाल, 22 अक्टूबर. देश विरोध नारे लगाने वाले आरोपी फैजल ने मंगलवार को मिसरोद थाने पहुंचकर अपनी हाजिरी थी. उसके बाद थाना परिसर में लगे तिरंगे झंडे को 21 बार सलामी देकर भारत माता की जय भी बोला. हर महीने के पहले पहले चौथे मंगलवार को थाने जाकर इसी प्रकार से झंडे को सलामी देर भारत माता की जय के नारे लगाने होंगे. उल्लेखनीय है कि बीती पंद्रह मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक देश विरोध नारे लगाता हुआ दिखाई दिया था. इस मामले की शिकायत मिलने पर मिसरोद पुलिस ने आरोपी फैजल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. फैजल मंडीदीप का रहने वाला है और मिसरोद में पंचर की दुकान चलाता था. पिछले दिनों हाईकोर्ट जबलपुर ने उसे जमानत दी थी. जमानत की शर्त कि आरोपी हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को मिसरोद थाने में पहुंचकर तिरंगे को 21 बार सलामी देगा और साथ ही भारत माता की जय भी बोलेगा. हाईकोर्ट के निर्देश के पालन के तहत ही फैजल मंगलवार को मिसरोद थाने पहुंचा और तिरंगे को सलामी दी. न्यायालय में उसका केस चलने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी भी पुलिस को सौंपी गई है.

Next Post

गमले में पेशाब करने वाले पर एफआईआर दर्ज 

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 अक्टूबर. वीआईपी रोड पर नगर निगम के गमले और बड़े तालाब में पेशाब करने वाले युवक के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश […]

You May Like