भोपाल, 22 अक्टूबर. देश विरोध नारे लगाने वाले आरोपी फैजल ने मंगलवार को मिसरोद थाने पहुंचकर अपनी हाजिरी थी. उसके बाद थाना परिसर में लगे तिरंगे झंडे को 21 बार सलामी देकर भारत माता की जय भी बोला. हर महीने के पहले पहले चौथे मंगलवार को थाने जाकर इसी प्रकार से झंडे को सलामी देर भारत माता की जय के नारे लगाने होंगे. उल्लेखनीय है कि बीती पंद्रह मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक देश विरोध नारे लगाता हुआ दिखाई दिया था. इस मामले की शिकायत मिलने पर मिसरोद पुलिस ने आरोपी फैजल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. फैजल मंडीदीप का रहने वाला है और मिसरोद में पंचर की दुकान चलाता था. पिछले दिनों हाईकोर्ट जबलपुर ने उसे जमानत दी थी. जमानत की शर्त कि आरोपी हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को मिसरोद थाने में पहुंचकर तिरंगे को 21 बार सलामी देगा और साथ ही भारत माता की जय भी बोलेगा. हाईकोर्ट के निर्देश के पालन के तहत ही फैजल मंगलवार को मिसरोद थाने पहुंचा और तिरंगे को सलामी दी. न्यायालय में उसका केस चलने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी भी पुलिस को सौंपी गई है.
You May Like
-
6 months ago
व्यापार में आ रही समस्याओं को दुरुस्त करने पर मंथन
-
5 months ago
दुष्कर्म के बाद हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
-
8 months ago
ग्वालियर विधानसभा के पांचो मंडलों की बैठक आयोजित