शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 9 लाख
बैंक खातों में हुआ करीब 80 लाख का ट्रांजेक्शन
भोपाल. 22 अक्टूबर. राजधानी की सायबर क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी और गुजरात के सूरत से 5 सायबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक महिला से करीब 9 लाख रुपये की ठगी की थी. पकड़़े गए आरोपी खाता धारक और किराए पर बैंक एकाउंट लेकर सायबर ठगों को उपलब्ध कराने वाले हैं. जब्त हुए खाते में करीब 80 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा चुका था. सायबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस मामले की शिकायत एक महिला ने की थी. शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एमआरटीईई मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर देने के नाम पर 9 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है. आवेदिका के नाती से यह रकम जालसाजों ने आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने शिवपुरी और सूरत से कुल पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का विवरण पुलिस ने इस मामले में रामनाथ लोधी (45) निवासी बाचरोन चौराहा, थाना पिछोर जिला शिवपुरी, धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू (27) निवासी थाना भौंती, तहसील पिछोर, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया. इन दोनों से हुई पूछताछ के बाद आरोपी बांभनीया शांति भाई (25) निवासी थाना कपोदरा, जिला सूरत, परमार कमलेश भाई (29) निवासी जिला अमरेली और प्रजापति अश्विन भाई (35) निवासी थाना जसदण, जिला राजकोट गुजरात को गिरफ्तार किया है.