गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 44 लाख की ठगी करने वाले दो सगे भाई सिहोरा जबलपुर से गिरफ्तार

सुरेश पांडे पन्ना

पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन मे सायबर सेल टीम पन्ना एवं थाना देवेन्द्रनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैस ऐजेन्सी दिलवाने के नाम पर 44 लाख 51 हजार रूपये का फ्रॉड करने वाले 02 आरोपियों को सिहौरा जिला जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है । एसपी पन्ना साइन कृष्ण एस थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07/10/24 को फरियादी पुरषोत्तम सोनी पिता रामकुमार सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम ककरहटी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की गई, कि माह फरवरी 2023 में गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा मुझे गैस ऐजेन्सी दिलवाये जाने का आश्वासन देकर अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 02/03/23 से दिनांक 15/06/2024 के बीच में अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग बैंक खातो में करीब 23 लाख रूपये एवं नगद 21 लाख 51 हजार रूपये सहित कुल 44 लाख 51 हजार धोखाधडी पूर्वक ले लिये गये । आज दिनांक तक उक्त व्यक्तियों द्वारा मुझे गैस ऐजेन्सी नही दिलवाई गई जब भी मैं उक्त व्यक्तियों से गैस ऐजेन्सी के लिये बोलता हूँ तो हीलाहवाली करते हैं मेरे द्वारा मेरा पैसा वापस माँगने पर मना कर रहे हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के थाना देवेन्द्रनगर में धारा 420, 34 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था ।

। मुखबिर सूचना के आधार पर मामले में 02 संदिग्ध व्यक्तियों प्रभांशु तिवारी पिता गिरीश तिवारी उम्र 28 साल तथा उसके छोटे भाई हिमांशु तिवारी पिता गिरीश तिवारी उम्र 25 साल निवासी अमीरगंज थाना माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.) पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से उपयोग की जा रही डिजायर कार कीमती करीब 6 लाख रूपये एवं 03 मोबाइल कीमती करीब 15 हजार रूपये सहित कुल मशरूका कीमती करीब 6 लाख 15 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में 02 अन्य आरोपी फरार है जिन्हें जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जावेगा मामले में विवेचना जारी है ।

Next Post

किसानों के साथ 1.68 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले कम्पनी संचालक के खिलाफ एफआईआर

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। किसानों के साथ 1.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एफपीओ हल एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के संचालक के विरुद्ध कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर कृषि विभाग ने चरगंवा थाने में दर्ज कराई एफआईआर। […]

You May Like