कोयला चोरी के मामले में चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज

चालक पहुंचा जेल, ट्रांसपोर्टर की भी बढ़ेगी मुश्किले, निष्पक्ष विवेचना की जरूरत

सिंगरौली : चेकपोस्ट झोखो पर जांच के दौरान फर्जी ईटीपी के माध्यम से कोयला चोरी कर रहे महादेवा ट्रांसपोर्ट के ट्रक को जप्त कर चितरंगी थाना को सुपुर्द कर दिया था। करीब 4 दिनों बाद ना-नूकुर के बाद पुलिस मामला दर्ज करने के लिए मजबूर हो गई। कोयला चोरी के अपराध में शामिल चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दरअसल 2 एवं 3 अप्रैल की रात को चेकपोस्ट झोखो में ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 50 बीटी 1406 का चालक अखिलेश कुमार पिता परशुराम उप्र. फर्जी ईटीपी के माध्यम से कोयला पार कर रहा था की चेकपोस्ट प्रभारी अनिल मिश्रा व अन्य पुलिस कर्मियों ने ट्रक को जप्त कर वैध दस्तावेज मांगा।

मौके पर फर्जी ईटीपी दिखाया गया। बाद में ट्रक को चालक के साथ चितरंगी थाना पहुंचाया । जहां जांच पड़ताल के बाद आरोपी चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 420,467,468,471,खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी चालक को गिरफ्तार क र लिया गया है। वही अब सवाल उठ रहा है कि चालक के अलावा वाहन मालिक, ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ फर्जी ईटीपी तैयार करने वाले गिरोह, कम्प्यूटर ऑपरेटर व कोयला की खदान उठाया है। इसके भी कर्ता-धर्ता कौन है। इसके संरक्षण में कोल का अवैध कारोबार चल रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग शुरू हो गई है।

Next Post

शक्तिपुंज को छोड़ आधा दर्जन टे्रन 12 दिनों तक रहेंगी प्रभावित

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ऊर्जाधानी भोपाल- जबलपुर एवं निजामुद्दीन टे्रन भी रहेंगी बन्द, नवरात्री पर्व पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत सिंगरौली : पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर के मुख्य कार्यालय के द्वारा नई दिल्ली, भोपाल, जबलपुर-कटनी से सिंगरौली रेलखण्ड में चलने वाली […]

You May Like