महिला के साथ किया था छेड़खानी, पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार, डेढ़ दर्जन थाने में दर्ज हैं अपराध
सिंगरौली : महिला के साथ छेड़खानी करने के बाद पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल 5 हजार रूपये का ईनामी शातिर बदमाश को विंध्यनगर पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर विंध्यनगर टीआई ने यह कार्रवाई करते हुये आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ होने की सूचना मिलने पर तत्काल अपराध का पंजीयन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। जहां आरोपी अभ्यासिक अपराधी होने के कारण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया एवं गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 5000 का नगद ईनाम घोषित किया गया था। जिसे आज दिन शुक्रवार 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । पुलिस के अनुसार आरोपी अरविन्द रजक पिता धनीराम रजक उम्र 36 वर्ष निवासी सिद्धीखुर्द हाल जयंत पूर्व का आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना बैढ़न एवं विंध्यनगर में कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना बैढ़़न का गुण्डा बदमाश भी है । आरोपी वर्ष 2022 में भी नाबालिक से छेड़़छाड़ के आरोप में तथा इसके पूर्व वर्ष 2000 में बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है ।
कलेक्टर द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध 2 बार जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। आरोपी द्वारा इस बार जिला बदर में रहते हुए प्रतिबंध के बावजूद जिले में प्रवेश कर फरियादिया के साथ छेड़छाड़ की घटना घटित किया। जिस पर विंध्यनगर पुलिस द्वारा उक्त अपराध के साथ-साथ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का उलंघन करने पर धारा 14 के तहत भी कार्यवाही की गई है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, सउनि रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, प्रआर बृजेश सिंह, कृष्णकुमार पाण्डेय, श्रवण सोनी, विजय खरे, आर राजकुमार शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।