कलेक्टर ने नौनिहालों से कहा कि रोज मिलेगा रूचिकर भोजन

कलेक्टर ने विद्यालयों में पहुंच मध्यान्ह भोजन का किया निरीक्षण

सिंगरौली: आज कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने अपने माड़ा तहसील भ्रमण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितुल खुर्द पहुचकर विद्यालय में कराये जा रहे पठन पाठन, बच्चो को दिये जाने वाले मध्यान भोजन की जानकारी ली गई।कलेक्टर ने बच्चो के कक्षाओं में जाकर बच्चो से पाठन पाठन की जानकारी ली।

साथ ही विद्यालय में बच्चो को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन के संबंध में बच्चो से पूछा। तथा बच्चो से कहा कि आपको विद्यालय में प्रति दिवस रूचिकर भोजन मिलेगा। वही उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। आप स्वंय विद्यालय के बच्चो के साथ भोजन करें। यदि समूह के द्वारा गुणवत्ता युक्त भोजन नही दिया जाता तो संबंधित समूह के प्रति कार्यवाही प्रस्तावित करें। भ्रमण के दौरान एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला उपस्थित रहे।

Next Post

यूपी से रोजाना लाखों लीटर डीजल की हो रही सप्लाई

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेल टैक्स अमला शिकंजा कसने में अब तक नाकाम,प्रदेश सरकार को एनसीएल के ओबी कंपनियां लगा रही करोड़ों का चूना सिंगरौली : एनसीएल की ओबी कंपनियां हर महीने करीब 100 करोड़ टैक्स की चोरी कर सरकार को […]

You May Like