नवभारत न्यूज
रीवा, 16 अक्टूबर, नगर निगम स्वच्छता में अच्छी रैंक कैसे लाऐगी जब सफाई व्यवस्था ही पूरी तरह से चौपट है. लाखो का भुगतान रैमकी कम्पनी को किया जा रहा है, उसके बाद भी कचरा नही उठाया जाता. ननि आयुक्त सौरभ सोनवणे सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो वार्ड प्रभारियों की लापरवाही एवं रैमकी कम्पनी की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है, साथ ही कचरा न उठाने पर फटकार लगाई है.
निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे द्वारा प्रात: सफाई गोदाम में साप्ताहिक टीम सफाई मित्रों के उपस्थिति एवं कार्यों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे है. कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए गये. साथ ही जोन वाइज नाला गैंग दल बनाये जाने एवं वार्ड क्र. 6 के वार्ड प्रभारी मुख्तार अहमद को कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये एवं वार्ड क्र. 10 के वार्ड प्रभारी को कार्य में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये. मृत जानवर उठाने हेतु लापरवाही बरतने पर रैमकी कम्पनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये. साथ ही वार्ड क्र. 7, 9 एवं 19 में पूरा कचरा नही उठाये जाने के सम्बंध में नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये. स्वीपिंग मशीन संचालन में लापरवाही बरतने पर सम्बंधित ठेकेदार का अनुबंध समाप्त करने हेतु नोटिस जारी करने एवं भुगतान की राशि में कटौती किये जाने के निर्देश दिये गये. निगमायुक्त द्वारा स्पष्ट कहा गया कि जो भी कर्मचारी चाहे वह वार्ड प्रभारी हो या सफाई संरक्षक वह अपने निवास वाले वार्ड में या जोन में कार्य नही करेगा ऐसे सभी कर्मचारियों की सूची तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.