पांच सौ करोड़ से ज्यादा में शहर चका-चक करेगा निगम

खंडवा: शहर में पांच सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य होने वाले हैं। इसके लिए रूपरेखा बन गई है। टेंडरों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतलब साफ है कि नगर को चकाचक करने और लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए दीपावली बाद से काम शुरू हो जाएगा।महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में जसवाड़ी स्थित सुक्ता में निर्माणाधीन वाटर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाटर प्लांट के अंतर्गत बन रहे सभी छोटे-बड़े संयंत्रों की गुणवत्ता भी जांची गई।
2.0 योजना में ये काम हो रहे
खंडवा नगर निगम में 137.50 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना स्वीकृत की गई है, जिसमें केंद का 41.66 करोड़ रुपए एवं राज्य सरकार का 70.84 करोड़ रुपए के अलावा निगम का भी अंश 12.5 करोड़ रुपए शामिल हैं। इस योजना में चारखेड़ा से सर्किट हाउस तक फीडर मेन लाइन 37.50 किलोमीटर (लागत: 80.04 करोड़ रुपए, शहर के भीतर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन 79 किलोमीटर (लागत 9.77 करोड़ रुपए), ओवर हेड टैंक 5 जो 5.47 करोड़ रुपए में बनेंगे। फीडर लाइन ओवर हेड टैंक हेतु 6.8 किमी 4.10 करोड़ रुपए से बनाए जाएंगे।
नए साल में बड़ी सौगात
महापौर ने निर्माणाधीन प्लांट के कामों की प्रगति पर कहा कि समयसीमा में शहर को यह सौगात मिल जानी चाहिए। उन्होंने इसे निर्धारित समय जनवरी 2025 तक पूरा करने पर जोर दिया है। निरीक्षण के बाद ट्रांसपोर्ट नगर और नवकार नगर में निर्माणाधीन पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया गया।
इन तीनों परियोजनाओं को अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किया जा रहा है।
जिसका उद्देश्य खंडवा शहर के नागरिकों को सुचारू और सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

सुक्ता फिल्टर प्लांट बनेगा

इसी तरह सुक्ता फिल्टर प्लांट का निर्माण 5.88 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा। हाउस सर्विस कनेक्शन 2500 नग पर 70 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कुल मिलाकर, इस योजना की लागत 125 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें 12.5 करोड़ रुपए नगर निगम का अंश संचालन और संधारण के लिए आवश्यक है।

Next Post

सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित दो की हुई मौत

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोंदवाड़ा स्थित पुलिया के निकट सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित दो की हुई मौत,परिजनों ने अस्पताल में सुविधाओ और एंबुलेंस प्रबंधन पर उठाए सवाल।   पानसेमल थाना क्षेत्र में ग्राम दोंदवाड़ा के निकट सेंधवा खेतिया स्टेट […]

You May Like

मनोरंजन