शिविर हेतु स्वामी व्यासानंद जी महाराज पधारे ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर अंतर्गत ग्राम शिवकोठी के अतिथि भवन जायसवाल समाज ट्रस्ट में 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सनातन संस्कृति एवं आध्यात्मिक मंच एवं विश्व स्तरीय संतमत सत्संग समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर हेतु राष्ट्रीय संतमत सत्संग समिति महर्षि मेंही ब्रह्माविद्यापीठ हरिद्वार के संस्थापक स्वामी व्यासानंद जी महाराज हरिद्वार दिल्ली से इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर पहुंचे, 17 अक्टूबर को ओंकारेश्वर गोमुख घाट से अतिथि भवन शिव कोठी तक दोपहर 3 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ ओंकारेश्वर में इस शिविर का शुभारंभ होगा तत्पश्चात स्वामी जी का हरदा के पास बुंदरा में तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा, ओंकारेश्वर में प्रतिदिन 5 सत्रों की ध्यान साधना प्रातः 4 बजे से प्रवचन एवं स्तुति पाठ दोपहर 3 से 5 तक किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम के निवेदकों में सनातन संस्कृति एवं आध्यात्मिक मंच अध्यक्ष सी.ए विजय गोयनका, संरक्षक उदय जायसवाल, विष्णु बिंदल, रामबाबू अग्रवाल, हरि अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में सभी भक्तों से निवेदन किया है कि निर्धारित समय पर पधार कर कार्यक्रम का लाभ उठाएं, यह कार्यक्रम योग गुरु स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश शर्मा जी की प्रेरणा स्रोत रखा जा रहा है, समस्त कार्यक्रम के संयोजक निरंजन पुरोहित, जगदीश गुप्ता, सुरेश भामरे, यशवंत पंजवानी, विजय शादिजा, आर एस भराणी, लोकेंद्र जैन, संदीप अग्रवाल एवं नरेंद्र अग्रवाल के सानिध्य में किया जा रहा है। स्वामी व्यासानंद जी महाराज के इंदौर आगमन पर एयरपोर्ट पर सनातन संस्कृति एवं आध्यात्मिक मंच एवं विश्व स्तरीय सत्संग समिति सी ए विजय गोयनका, जगदीश गुप्ता, निरंजन पुरोहित, उदय जयसवाल, विपिन पालीवाल, ऋषि शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि अशोक गोयल, हरि अग्रवाल ने स्वामी जी का स्वागत किया।