पुलिस ने पकड़ा, परिजनों के सुपुर्द
जबलपुर: दशहरा पर्व के उल्लास के बीच हनुमानताल तालाब में एक महिला खुदकुशी करने पहुंच गई। वह छलांग लगा पाती इसके पहले ही वहां तैनात पुलिस जवान ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद महिला को समझाइश दी गई और थाने ले जाया गया जहां पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से हनुमानताल तालाब पहुंची थी तभी उस पर पुलिस जवान की नजर पड़ गई और उसकी जान बचा ली गई इसके बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।