हाइवे से आईपीएल मैच पर दांव लगवा रहे तीन सटोरिए पकड़े

ग्वालियर। शहर में क्लाइंट को ऑनलाइन लिंक शेयर कर आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाली एक गैंग की लोकेशन आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर शहर से 55 किलोमीटर दूर मोहना में मिली थी जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर तीन सटोरियों को पकड़ा है।

यह बाइक व कार में बैठकर सट्टा खिलवाते थे। साथ ही हाइवे पर निकल जाते थे जिससे उन पर किसी की नजर न पड़े। आरोपियों को पकडऩे में करीब आधा घंटा मशक्कत करनी पड़ी, तब वह हाथ आए। क्राइम ब्रांच अफसर पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लग गए हैं।

एएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि आईपीएल के मैचों पर तीन सटोरिए सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना देने वालों ने यह भी बताया था कि यह सटोरिए किसी एक स्पॉट या पॉश कॉलोनी की अपेक्षा ग्रामीण इलाके की लोकेशन लेकर सट्टा खिलवाते हैं जिससे पुलिस उन्हें पकड़ ना सके। इसका पता चलते ही डीएसपी क्राइम आयुष गुप्ता, नागेन्द्र सिंह सिकरवार को सटोरियों को पकडऩे का टास्क दिया गया। जिस पर टीआई क्राइम अजय पवार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मोहना, घाटीगांव और पनिहार इलाके में सर्चिंग की तो पता चला कि आज सटोरिए मोहना में हैं।

सटोरियों की मोहना में लोकेशन होने का पता चलते ही पुलिस की टीमों ने हाइवे पर सटोरियों की घेराबंदी की, तो पता चला कि सटोरिए चलती बाइक पर सट्टा ले रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की और 30 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस पकड़ में आए सटोरियों से पूछताछ की तो उनकी पहचान आकाश वाल्मीक, धर्मेन्द्र शर्मा और अरूण बाथम के रूप में हुई। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मोबाइल व 17 हजार 500 रुपए नकद व लाखों का हिसाब मिला है।

पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि शहर में पुलिस और क्राइम ब्रांच के एक्टिव होने के चलते उन्होंने देहात इलाकों में अपना ठिकाना बनाया था, जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाए। साथ ही बताया कि मैच स्टार्ट होने के बाद उनकी बाइक स्टार्ट होने के बाद उस समय रुकती थी, जिस समय मैच खत्म होता था।

Next Post

भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए अबकी बार चार सौ पार: उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

Fri Apr 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धार । शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने अनुसूचित जनजाति समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर आगामी चुनाव को […]

You May Like