गरबे खेलने आया अमन निकला आमिर

बालाघाट से अपहरण कर लाया नाबालिग को,
मोबाइल में मिले लड़कियों के अश्लील फोटो व चैट

इंदौर: हीरानगर पुलिस ने एमआर 10 स्थित वैभव श्री गॉर्डन में एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो नाम बदल कर गरबा पंडाल में गरबा खेल रहा था. आमिर जिस लड़की के साथ गरबा खेल रहा था वह उसे बालाघाट से अपहरण कर ले आया था. पुलिस ने जब उसके मोबाइल को चेक किया तो उसमें कई लड़कियों के अश्लील फोटो भी मिले. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के एमआर 10 स्थित वैभव श्री गॉर्डन में आरकेई नवरात्रि डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को एक युवक पर शंका हुई तो उन्होंने उससे नाम पूछा. उसने अपना नाम अमन बताया, इस पर उन्हें कुछ शंका हुई तो उन्होंने उसके साथ सख्ती की. इस पर अमन ने अपना असली नाम आमिर बताया. कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ जो लड़की गरबा करने आई थी, वह उसका बालाघाट से अपहरण कर लाया था. पुलिस को उसके मोबाइल से कई लड़कियों के अश्लील फोटो व चैटिंग भी मिली है. उसके मोबाइल से यह भी पता चला कि वह कई लड़कियों के संपर्क में है. साथ ही उसके वाट्सएप से यह भी पता चला कि वह पिछले माह ही बालाघाट से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर नेहरु नगर में किराए से रह रहा था.

बालाघाट पुलिस से संपर्क कर रहे
आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बालाघाट पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.
पीएल शर्मा थाना प्रभारी,हीरानगर

Next Post

सेन्ट्रल जेल के 850 कैदी आज खत्म करेंगे अपना उपवास

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दस पुरुष और दो मुस्लिम महिलाओं ने भी की भक्ति इंदौर: संभाग की सबसे बड़ी केन्द्रीय जेल के 850 से ज्यादा कैदी आज उपवास खत्म करेंगे. यहां हत्या के साथ ही कई संगीन जुर्म में सजा काट […]

You May Like

मनोरंजन