लॉस एंजेल्स, 11 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने कहा कि एक शक्तिशाली सौर तूफ़ान पृथ्वी पर आया है और यह तूफान हेलेन और मिल्टन के लिए चल रहे पुनर्प्राप्ति प्रयासों को प्रभावित कर सकता है।
एनओएए के स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर (एसडब्ल्यूपीसी) के अनुसार, कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) मंगलवार शाम को सूर्य से निकला और पूर्वी समय के अनुसार गुरुवार सुबह 11:15 बजे पृथ्वी पर पहुंचा।
एसडब्ल्यूपीसी के अनुसार, तूफान जी-4 (गंभीर) स्तर तक पहुंच गया है और जी-4 या अधिक जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म वॉच गुरुवार और शुक्रवार तक प्रभावी रहेगी।
एसडब्ल्यूपीसी भू-चुंबकीय तूफान की स्थिति के लिए कई चेतावनियां और अलर्ट जारी करता रहता है।
एनओएए के अनुसार, तूफान हेलेन और मिल्टन तूफान के लिए चल रहे पुनर्प्राप्ति प्रयासों को कई महत्वपूर्ण तरीकों से प्रभावित कर सकता है, जिसमें संचार व्यवधान, पावर ग्रिड तनाव और खराब जीपीएस सेवाएं शामिल हैं।