चेन्नई, 08 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने अपनी 92वीं वर्षगांठ पर तमिलनाडु के चेन्नई में तांबरम एयर फोर्स स्टेशन पर एक शानदार समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर एक अनोखी सेरेमोनियल परेड, हवाई शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन और अत्याधुनिक उपकरणों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। मुख्य रक्षा स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने समारोह में शिरकत की, जबकि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने समारोहिक परेड की समीक्षा की। वायु सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय हितों को चुनौती देने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना को तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक सुरक्षा स्थिति में निरंतर उतार-चढ़ाव बना हुआ है और चल रहे संघर्षों ने एक मजबूत एवं सक्षम वायु सेना की अपरिहार्य आवश्यकता को उजागर किया है। अभिनव और लीक से हटकर सोच के साथ नवीनतम तकनीक को अपनाना आज के बहुमुखी वातावरण में निर्णायक भूमिका निभाएगा।वायु सेना प्रमुख ने इस बात पर बल दिया कि वायु सेना दिवस 2024 का विषय, ‘भारतीय वायु सेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’ भारतीय वायुसेना की आकांक्षाओं का वर्णन पूरी तरह से करता है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा, “वर्षों से, हम बेहतर तकनीक के साथ और ज्यादा सशक्त हुए हैं और सिस्टम और हथियारों के उपयोग के नए स्तर प्राप्त किए हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा, “एमएसएमई, स्टार्ट-अप, व्यक्तिगत अन्वेषकों, पेशेवरों, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों और शिक्षाविदों को शामिल करके मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।”