जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को निकाला

अम्मान, 08 अक्टूबर (वार्ता) जॉर्डन के सैन्य बलों ने एक विमान के जरिये जॉर्डन के 44 नागरिकों को सोमवार को लेबनान से निकाला गया।

र्डन की सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा के अनुसार, जॉर्डन सशस्त्र बल-अरब सेना द्वारा संचालित निकासी विमान मानवीय सहायता पहुंचाते हुए सोमवार सुबह लेबनान के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

जॉर्डन के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों एवं प्रवासी मंत्री अयमान सफ़ादी ने जॉर्डन के क्वीन आलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के पहुंचने पर कहा कि यह समूह लेबनान में बढ़ते क्षेत्रीय संघर्षों के बीच घर लौटने की मांग करने वाले जॉर्डन के नागरिकों की सबसे बड़ी संख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

जॉर्डन के विदेश एवं प्रवासी मंत्रालय ने एक पोस्ट में श्री सफादी के हवाले से कहा, ”पहली प्राथमिकता लेबनान के खिलाफ आक्रामकता को रोकना है, और दूसरी, या समानांतर प्राथमिकता, लेबनान की तत्काल आवश्यकता के आलोक में सहायता प्रदान करना है।”

श्री सफ़ादी ने गाजा और वेस्ट बैंक दोनों में युद्धविराम का भी आह्वान किया।

मंत्रालय के अनुसार, अगस्त से अब तक 3,219 जॉर्डनवासी विमान से लेबनान से लौटे हैं।

Next Post

चिली के ईस्टर द्वीप के पास भूकंप के झटके

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हांगकांग, 08 अक्टूबर (वार्ता) चिली के ईस्टर द्वीप के दक्षिणपूर्व में मंगलवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद 12:35 बजे […]

You May Like