चुनाव के पहले अवैध हथियारों के साथ धराए 10 बदमाश

  14 कट्टे, 1 पिस्टल, 15 कारतूस जप्त
 
जबलपुर: लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध फायर आम्र्स के साथ 10 बदमाशों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 14  देशी कट्टे, 1 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस समेत 2 दुपहिया वाहन जप्त किए है।जानकारी के मुताबिक गढ़ा पुलिस ने बजरंग नगर कालोनी में दबिश देते हुये आरोपी ज्ञानी उर्फ ज्ञानचंद निवासी नरसिहपुर से 5 देशी कट्टे व 8 जिन्दा कारतूस,  बाइक क्रमांक एमपी 20 एनए 4134, एवं कमल यादव निवासी ग्राम रौसरा थाना पाटन जिला जबलपुर से 1 देशी कट्टा 1 जिंदा कारतूस, बड्डा दादा मैदान में दबिश देकर विजय सिह उर्फ तखत सिंह निवासी ग्राम छक्का महगंवा से 1पिस्टल,1कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस जप्त किए।

तिलवारा पुलिस ने रमनगरा नहर किनारे  दबिश देते हुये अंकित बर्मन निवासी चौधरी मोहल्ला रमनगरा से 1 देशी कट्टा एक 1 जिन्दा कारतूस एवं आरोपी तनिष रजक निवासी शाहनाला तिलवारा से 1देशी कट्टा एवं 1 जिन्दा कारतूस जप्त किए। गोरखपुर पुलिस ने बेन मोहल्ला रामपुर में दबिश देकर आरोपी शाहिद उर्फ साहिल बेन निवासी बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर से 1 देशी कट्टा एवं 1 जिन्दा कारतूस, सनी उर्फ चंदन गोटिया निवासी ईसाई कब्रस्तान के पास कांचघर घमापुर से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस एवं तनिष जैसवाल पिता आशीष जैसवार निवासी शीतला माई बल्दी कोरी दफाई घमापुर से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त किए।

गोहलपुर पुलिस ने गाजी नगर में दबिश देते हुये वसीम उर्फ डाक्टर  निवासी बेनीसिंह की तलैया सिरसातले गोहलपुर से देशी 1 कट्टा,1 कारतूस, थाना हनुमानताल अंतर्गत सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास दबिश देते हुये आरोपी अभिषेक उर्फ गोलू चक्रवर्ती  निवासी कुम्हार मोहल्ला सिंधी केम्प हनुमानताल से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त किया गया है। विदित हो कि  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह  ने  गुंडा बदमाश पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन-2/अपराध   समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना  नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखुपर   एच.आर. पाण्डे , नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर   राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में अवैध हथियार तस्करों पर शिकंजा कसा गया है।

Next Post

घर में चल रहा था आईपीएल सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

Fri Apr 5 , 2024
1 करोड़ 29 लाख नगदी बरामद, जबलपुर, भोपाल सहित इंदौर के व्यापारियों का नाम आया सामने रीवा:शहर के सिविल लाइन थाना अन्तर्गत आने वाले पद्मधर कालोनी में आईपीएल सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा था. मोहल्ले वालो को भी इसकी भनक नही थी. शाम को जब भारी पुलिस बल के […]

You May Like