नौ सौ से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने लेबनान छोड़ा

कैनबरा, 7 अक्टूबर (वार्ता) नौ सौ से अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा समन्वित सहायता प्राप्त प्रस्थान उड़ानों पर लेबनान छोड़ दिया है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गयी।

सरकार ने सोमवार को कहा कि 904 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, स्थायी निवासी और उनके तत्काल परिवार के सदस्य सरकार द्वारा सुरक्षित विमान सीटों पर लेबनान छोड़ चुके हैं।

सरकार ने शनिवार को आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेरूत से साइप्रस के लिए दो चार्टर उड़ानें संचालित कीं, जिसमें ध्वजवाहक क्वांटास और कतर एयरवेज साइप्रस से सिडनी के लिए कनेक्टिंग उड़ानें चला रहे है।

क्वांटास की पहली उड़ान रविवार रात को रवाना हुई और सोमवार की सुबह 349 आस्ट्रेलियाई लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ उतरने वाली थी। तीन हजार 750 से अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों ने लेबनान छोड़ने के लिए विदेश विभाग में पंजीकरण कराया है।

सरकार कई महीनों से लेबनान में आस्ट्रेलियाई लोगों से बार-बार देश छोड़ने का आग्रह कर रही है और चेतावनी दे रही है कि बेरूत हवाई अड्डा बंद हो सकता है। लेबनान में बुधवार तक अनुमानित 15 हजार आस्ट्रेलियाई थे।

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए दो और उड़ानें शाम 6:30 बजे बेरूत से रवाना होने वाली हैं। और रात 11:45 बजे सोमवार को स्थानीय समय मांग, परिचालन क्षमता और सुरक्षा स्थिति के अधीन है।

Next Post

कच्ची सड़क के कारण रहवासी है त्रस्त

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड क्रमांक 39 के एहमद नगर का इंदौर: शहर के ऐस क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है जहां पहले से ही पक्की सड़कें बनी हुई है लेकिन उन क्षेत्र पर नजर नहीं जाती जहां ज्यादा […]

You May Like

मनोरंजन