नयी दिल्ली, 02 नवंबर (वार्ता) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने श्री देबाशीष मिश्रा को अपने नयी दिल्ली सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त करने की शनिवार को घोषणा की।
बैंक की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मिश्रा का कार्यकाल एक नवंबर, 2024 से प्रभावी होंगे।
एसबीआई ने कहा है कि श्री मिश्रा का बैंकिंग क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है। वह भारत और विदेशों में कर्ज कारोबार , विदेशी मुद्रा, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन, मानव संसाधन और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग क्षेत्र से जुड़ी बैंकिकरी गतिविधियों में व्यापक अनुभव रखते हैं।