गौरव दिवस पर सामूहिक राष्ट्रगान में बना रिकॉर्ड

*एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मैहर का नाम हुआ दर्ज

सतना 5 अक्टूबर /मैहर जिले के गौरव दिवस पर उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम मैहर में 10 हजार से अधिक नागरिकों ने राष्ट्रगान की धुन पर सामूहिक राष्ट्रगान कर रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, भारत विकास परिषद के संजय गुप्ता सहित मैहर जिले के नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इसी प्रकार राष्ट्रगान के बाद मां शारदा देवी की सामूहिक महाआरती की प्रस्तुति मंच से की गई। मैहर जिले के गौरव दिवस पर भारत विकास परिषद के सहयोग से 34 विद्यालयों के बच्चों एवं मैहर के स्थानीय नागरिकों ने राष्ट्रगान की धुन के बीच सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया। स्टेडियम ग्राउंड में 10 हजार से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं और मैहर जिले के नागरिकों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के गायन पर मैहर जिले का नाम एशिया बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। कार्यक्रम में मौजूद एशिया बुक आफ रिकार्ड के प्रतिनिधियों ने उपलब्धि के प्रमाणित होने के पश्चात मेडल और प्रमाण पत्र कलेक्टर मैहर को सौपे। प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने गौरव दिवस के मंच से मां शारदा देवी की सामूहिक आरती में हिस्सा लिया और सामूहिक राष्ट्रगान और गौरव दिवस के विभिन्न आयोजनों में हिस्सा निभाने वाले प्रतिभागियों तथा मैहर जिला वासियों को प्रथम गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंह दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लेने मैहर से रवाना हुई।

Next Post

आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के माध्यम से प्रोफेशनल्स को जोड़ेगी भाजपा-विष्णुदत्त

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 05 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि भाजपा आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के माध्यम से प्रोफेशनल्स को जोड़ेगी। श्री शर्मा यहाँ रवींद्र भवन में संगठन पर्व […]

You May Like