कटनी, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज एक पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के अनुसार महपाल चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त के भुगतान और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से मिलने वाली 49 राशि निकलवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव देवरी कला के सुरेंद्र मोहन मिश्रा द्वारा दोनों कार्य के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसे आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।