पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 25 करोड़
नवभारत न्यूज
इंदौर. नगर निगम ने आज बाणगंगा रेल्वे क्रॉसिंग से आईएसबीटी को जोड़ने वाली सड़क के बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान निगम ने 10 से ज्यादा फैक्टि्रयों और उद्योगों के शेड और पक्के निर्माण तोड़े. अभी भी तीन फैक्टि्रयों का निर्माण हटाना शेष है.
नगर निगम रिमूवल दस्ते ने आज बड़ी कारवाई करते हुए बाणगंगा क्षेत्र में सड़क निर्माण में बाधक 10 से ज्यादा फैक्टि्रयों और उद्योगों के निर्माण तोड़े। इस दौरान नगर निगम और पुलिस का भारी अमला मौजूद था. ध्यान रहे कि बाणगंगा रेल्वे क्रॉसिंग से आईएसबीटी एमआर-10 को जोड़ने वाली 1.7 किलोमीटर लंबी और 75 मीटर चौड़ी सड़क में कई इंडस्ट्री और उद्योगों के निर्माण बाधक बन हुए है. यह सड़क एमआर-4 जहां खत्म होती है, वही से आगे आरडब्ल्यू-1 के नाम से आगे जा रही है. सरवटे बस स्टेंड से आईएसबीटी एमआर-10 को सीधे जोड़ती है. नगर निगम उक्त सड़क को अभी सिर्फ 30 मीटर चौड़ाई के हिसाब से बना रहा है. इसका ठेका केटी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. उक्त सड़क को बनाने में 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
यह है सच्चाई…
बाणगंगा से आईएसबीटी एमआर-10 तक यह सड़क मास्टर प्लान में 75 मीटर चौड़ी है, लेकिन नगर निगम सिर्फ 30 मीटर चौड़ी बना रहा है. 45 मीटर और चौड़ाई करने में कई फैक्टरी और उद्योग बाधक है. बड़ी तोड़ फोड़ करने पर ही इतना चौड़ा मार्ग बनाना संभव हो सकता है.
निम्न फैक्टि्रयों के बाधक निर्माण हटाए
निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा मेसर्स मॉडर्न फाईबर इंण्डस्टीज सांवेर रोड डी सेक्टर, मेसर्स पावर बेटरीज शेड क्रमांक 27 सांवेर रोड डी सेक्टर, मेसर्स पॉवर बेटरीज भूखण्ड क्रमांक 155 ए, 155 बी, 156 एवं 157 सांवेर रोड डी सेक्टर, मेसर्स पूजा रबर इण्डस्टीज सेक्टर बी सांवेर रोड, डी सेक्टर, मेसर्स पैक शिल्ड सेक्टर बी सांवेर रोड, मेसर्स सोना इंडस्टीज भूखण्ड क्रमांक डी सांवेर रोड डी सेक्टर, मेसर्स कृष इंडस्टीज शेड क्रमांक 1 व साईड लेण्ड सांवेर रोड डी सेक्टर, मेसर्स भारत ट्रेडिंग कंपनी भूखण्ड क्रमांक 149 एवं 137 सांवेर रोड डी सेक्टर, मेसर्स नीलूषा फेरो सीमेंट भूखड क्रमांक 141 एवं 152 सांवेर रोड डी सेक्टर के रोड निर्माण में बाधक हिस्से को हटाने की कार्रवाई की गई.