० मंदिर क्षेत्र से कुछ दूरी पर मिली प्राचीन प्रतिमा
नवभारत न्यूज
कुसमी 4 अक्टूबर। जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के जंगल में स्थित तुर्रानाथ धाम मंदिर से चोरी गई मां जगदम्बा की प्राचीन मूर्ति समीपी क्षेत्र से पुलिस ने बरामद कर ली। मां जगदम्बा की प्राचीन मूर्ति के नवरात्रि के प्रथम दिन ही चोरी होने की जानकारी सामने आने के बाद से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था।
दरअसल तुर्रानाथ धाम मंदिर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। क्षेत्रीय लोगों की मान्यता है कि तुर्रानाथ धाम में स्थित जगदम्बा का प्राचीन मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। मूर्ति चुराने के पहले जेसीबी मशीन से मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। नवरात्रि के प्रथम दिन जब सुबह लोग यहां देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिये पहुंचे तो मां जगदम्बा की प्राचीन मूर्ति ही गायब थी। आसपास जेसीबी मशीन के टायरों की लीक देखकर लोगों की समझ में आया कि मां जगदम्बा की काफी वजनी मूर्ति को चुराने के लिये जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कुसमी थाना पुलिस को दी। मूर्ति चोरी की जानकारी मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी भूपेश वैस अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये। मूर्ति की सर्चिंग का काम तत्काल मुस्तैदी के साथ पुलिस द्वारा शुरू कर दिया गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तुर्रानाथ धाम मंदिर वन विभाग की भूमि पर स्थित है। वन विभाग द्वारा तुर्रानाथ धाम मंदिर का श्रद्धालुओं को संरक्षण नहीं करने दिया जा रहा है और न ही उसके द्वारा यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से कोई काम किया जा रहा है। विडम्बना यह है कि दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से मंदिर को क्षतिग्रस्त कर भारी भरकम मां जगदम्बा की मूर्ति उठा ली गई और वन विभाग के अमले को कोई जानकारी नही मिली। जबकि वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से लगी हुई है।
इनका कहना है-
तुर्रानाथ धाम मंदिर से मां जगदम्बा की प्राचीन मूर्ति जो चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा सर्चिंग के दौरन कुछ घंटे के अंदर ही समीप से बरामद कर लिया गया है। इस कृत्य में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिये पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार हो जायेंगे।
भूपेश वैस, थाना प्रभारी कुसमी
००००००००००००००००