स्कूली वैन को मारी टक्कर, छह बच्चे, बाइक चालक घायल

पाटन-तेंदूखेड़ा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत टोल नाका नंबर दो पाटन-तेंदूखेड़ा मुख्य मार्ग में गुरूवार दोपहर स्कूली वैन में बाइक  सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में वैन पिचक गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में छह स्कूली बच्चों के साथ मोटर सायकिल चालक घायल हो गया। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो बच्चों समेत बाइक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।

पाटन थाना प्रभारी नवल सिंह ने बताया कि आधार पब्लिक स्कूल की वैन क्रमांक एमपी 20 सीएम 0458 का चालक गुरूवार दोपहर 3:30 बजे स्कूली बच्चों को लेकर उन्हें घर छोडऩे जा रहा था वैन जैसे ही नाका नं. दो में पहुंची तभी एक मोटर सायकिल चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार गायत्री चक्रवर्ती पिता राहुल चक्रवर्ती 4 वर्ष निवासी ग्राम नीमी, पावनी बर्मन पिता जगदीश बर्मन 8 वर्ष निवासी ग्राम बासन, फलक ठाकुर पिता परम लाल ठाकु 4 वर्ष निवासी निवासी नीमी ग्राम, सरस्वती चक्रवर्ती पिता राजा राम 8 वष निवासी ग्राम नीमी समेत अन्य बच्चे घायल हुए है। इसके अलावा बाइक चालक संजू मल्ला 24 वर्ष निवासी हरदुआ को गंभीर चोटें आई है। जिसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

मूंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
सागर से हैदराबाद जा रहा मूंग से लदा ट्रक पाटन थाना अंतर्गत कोनी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में लोड बोरियां सडक़ पर बिखर गई। गनीमत रही कि हादसे में चालक और परिचालक सुरक्षित है। किसी को चोट नहीं आई है।

Next Post

वेस्ट बैंक में इजरायली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 18 हुई

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रामल्ला, 04 अक्टूबर (वार्ता) फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गुरुवार को उत्तरी वेस्ट बैंक में तुल्कर्म शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी […]

You May Like