नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने चेन्नई मेट्रो की दूसरे चरण की 63246 करोड़ रुपए लागत की परियोजना को मंत्रिमंडल की मंज़ूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को यहाँ केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में चेन्नई मेट्रो की दूसरे चरण को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहाँ बताया कि चेन्नई मेट्रो की दूसरे चरण पर 63246 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह चरण 118.9 किलोमीटर का होगा। उन्होंने कहा इसमें 128 स्टेशन होंगे।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना 2027 तक पूरा करने की योजना है। एक बार दूसरा चरण पूरी तरह से चालू हो जाने पर चेन्नई में कुल 173 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क होगा।
उन्होंने कहा कि इसको तीन गलियारे में विभाजित किया गया है जिसमें माधवरम से एसआईपीसीओटी तक 50 स्टेशनों के साथ 45.8 किमी की लंबाई तक होगा। दूसरे गलियारे में लाइटहाउस से पूनामल्ले बाईपास तक 30 स्टेशनों के साथ 26.1 किमी की लंबाई तक होगा और तीसरे गलियारे में माधवरम से शोलिंगनल्लूर तक 48 स्टेशनों के साथ 47 किमी की लंबाई के लिए होगा।