धौंहनी क्षेत्र में कोई भी विद्यालय नही रहेगा भवन विहीन: कुंवर

० माध्यमिक विद्यालय कंजवार का धौंहनी विधायक ने किया जीर्णोद्धार

नवभारत न्यूज

मझौली 3 अक्टूबर। मझौली विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजवार का गांधी जयंती के अवसर पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य, कृष्णलाल प्यासी छोटू, इन्द्र प्रकाश गुप्ता, कंजवार सरपंच सविता पनिका की अध्यक्षता की विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय का नए सिरे से कायाकल्प हेतु धौंहनी विधायक द्वारा जीर्णोद्धार किया गया।

इस दौरान सरपंच गंगा तिवारी, बकवा सरपंच गंगा सिंह चौहान, शिवेन्द्र सिंह, उपसरपंच ब्रम्हानंद द्विवेदी, जल उपभोक्ता अध्यक्ष आशीष सिंह, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बैजनाथ मिश्रा, गंगा सिंह चौहान आदि की उपस्थिति रही। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा की धौंहनी क्षेत्र मे कोई भी विद्यालय भवन विहीन नही रहेगा। शिक्षक शैलेन्द्र सिंह जैसे व्यक्तित्व को ही राज्यपाल का पुरुस्कार मिलना चाहिए। आने वाले समय मे शैलेन्द्र सिंह इस स्कूल की सूरत बदल देंगे, विद्यालय का उत्तरोतर प्रगति होगा। बाउंड्रीवाल पहले से स्वीकृति थी लेकिन आधा-अधूरा बनाकर छोडक़र छोड़ दिया गया। भवन बनाने वाले बगल गांव के ही हैं वो कभी नही सोचते कि इस क्षेत्र का विकास हो। मुझे आप लोगो ने चौंथी बार सेवा करने का दायित्व सौंपा है, धौहनी को विकसित करने का मैंने संकल्प लिया है। शिक्षा, सडक़, बिजली, पानी के क्षेत्र में मैं काम कर रहा हूं। यह विद्यालय उत्तरोतर प्रगति करेगा आने वाले समय में हाईस्कूल में उन्नयन हो जायेगा। उक्त कायक्रम में प्राचार्य बसंती सिंह, प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी मड़वास केदार परौहा, टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, सुरसुरी प्रसाद द्विवेदी, चंद्रप्रताप सिंह, प्रभाकर तिवारी, सहित कई शिक्षक, ग्रामीण जन व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अम्बिकेश मिश्रा व आभार शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

००

विधायक ने दिये 25 लाख, जनसहयोग से मिला पौने 2 लाख

शिक्षक शैलेन्द्र सिंह जिस स्कूल में रहते हैं वहां की सूरत बदल देते हैं। बीते दिनों शासकीय पूर्व प्राथमिक पाठशाला अगरियान टोला से इनका प्रमोशन गांव के ही माध्य विद्यालय कंजवार में प्रधानाध्यापक के रूप मे हुआ। जब शिक्षक शैलेन्द्र सिंह पदभार ग्रहण करने आये तो देखा कि विद्यालय में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है। भवन, पानी, बाउंड्रीवाल कुछ भी नही है। तब इसकी जानकारी उन्होंने शिक्षा विभाग को दी। शिक्षा विभाग के जिम्मेवारों ने बजट न होने का टोटा बताया गया। तब उन्होंने ग्राम पंचायत से राशि की मांग किये, पंचायत मे भी बजट का न होने की बात कही गई। तब उन्होंने इसकी जानकारी धौंहनी विधायक को दी। विधायक ने कहा कि मेरे विधायक रहते ऐसा नही होने दूंगा। 25 लाख की राशि स्वीकृति कर दिए, वहीं शैलेन्द्र ने जन सहयोग से 1 लाख 76 हजार 632 रूपये जुटाये जिससे परिसर और विद्यालय मरम्मत और रंग रोगन मे खर्च करके देखने लायक बना दिया है।

०००००००००००००००

Next Post

एनविजन एनर्जी इंडिया का 40 प्रतिशत अधिक उत्पादक पवन ऊर्जा प्लेटफार्म

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलूरू, 03 अक्टूबर (वार्ता) वैश्विक स्तर पर काम करने वाले एनविजन समूह की कंपनी एनविज़न एनर्जी इंडिया ने जर्मनी में हैम्बर्ग में आयोजित पवन ऊर्जा प्रदर्शनी विंड एनर्जी हैम्बर्ग 2024 में अपने एक उन्नत तटीय पवन ऊर्जा […]

You May Like