* अमिलिया थाना अंतर्गत कोदौरा की घटना , विवेचना में जुटी पुलिस
नवभारत न्यूज
अमिलिया 3 अक्टूबर।
घर के समीप आज एक युवती का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अमिलिया थाना पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के पश्चात लाश को पोस्टमार्डम के लिए सिहावल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोदौरा निवासी सोनू पटेल पिता हिंचराज पटेल उम्र 18 वर्ष का शव घर से 10 मीटर दूर संदिग्ध हालत में मिला। 200 मीटर नहर के पास सोनू के जूते का निशान मिला। शव के समीप कीटनाशक की डिब्बी भी मिली है। मृतिका के पिता का कहना था कि पड़ोस का एक व्यक्ति उनकी बेटी को काफी परेशान एवं प्रताडि़त कर रहा था। जिसके चलते इस तरह की घटना सामने आई है। मौके पर उपस्थित अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक इंद्राज सिंह ने आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने आ जाएगी। इसके बाद इसमें जो भी संलिप्त होगा कड़ी कार्यवाही की जावेगी।