पेरिस (वार्ता) सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में स्पेन के राफेल नडाल को 6-1, 6-4 से हरा दिया।
आज यहां खेले गये इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 39 मिनट में पहला सेट आसानी से जीत लिया। नडाल ने दूसरे सेट में अपना प्रदर्शन बेहतर किया। लेकिन पहली सर्व पर अधिक अंक अर्जित करने और ज्यादा ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के बावजूद नडाल सेट हार गए।
उल्लेखनीय है कि 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने कोर्ट पर 117 मैचों में से सिर्फ पांच हारे हैं। इनमें से तीन बार उन्हें 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने हराया।
जोकोविच ने अब पुरुष एकल टेनिस में नडाल के खिलाफ अपने 60 मैचों में से 31 जीते हैं। जोकोविच ने बीजिंग 2008 में कांस्य पदक जीता था।