पैर फिसलने से छत से गिरा आर्मी जवान, मौत

शाजापुर, 21 मई. पंजाब के हिरकोट में पदस्थ आर्मी जवान की छतगांव में एक हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार छतगांव निवासी अजयसिंह पिता अंतरसिंह राजपूत 33 जो कि 42 दिनों के अवकाश पर अपने गांव छतगांव आया हुआ था. सोमवार रात करीब 12.30 बजे वह अपने घर की छत पर टहल रहा था. जहां से उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.

बिना फिटनेस एवं प्रेशर हॉर्न लगे हुए वाहनों पर होगी कार्यवाही-शाजापुर, जिला परिवहन अधिकारी ने समस्त स्कूल वाहन संचालकों, यात्री वाहन स्वामियों एवं ट्रक आपरेटर्स को सूचित किया गया है कि कई वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे हुए हैं जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंद किए गए हैं. जिला परिवहन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि अपने स्कूल वाहन एवं यात्री वाहन में जो भी फिटनेस की त्रुटियां है या जो अनफिट वाहन है उनके दस्तावेज पूर्ण कर एवं प्रेशर हॉर्न निकलाकर तत्काल जिला परिवहन कार्यालय को सूचना प्रदान करें एवं समस्त स्कूल वाहनों के पूर्ण वैध दस्तावेज सहित सूची प्रदान करें.

Next Post

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो घंटे तक परेशान हुए यात्री

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला : डग-जीरापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का, सडक़ की ऊंचाई बढऩे से बंद हो गया गांव में जाने का रास्ता   सुसनेर, 21 मई. दिल्ली की नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा डग-जीरापुर मार्ग को […]

You May Like