होटल पर दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
्ररेलवे के सील लगे दस्तावेज व लेपटॉप जब्त किया
नवभारत न्यूज
रतलाम। पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर पन्ना व शहडोल के दो युवकों को रेलवे के सील लगे नियुक्ति पत्रों के साथ गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने दस्तावेजों के साथ ही एक लेपटॉप भी जब्त किया। स्टेशन रोड सब इंस्पेक्टर प्रेमसिंह हटिया ने बताया कि सूचना पर हॉट की पुलिस स्थित एक होटल से दो संदिग्धों को पकड़ा। इनके पास से पश्चिम रेलवे के करीब 20 दस्तावेज मिले। इनमें रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र हैं, जो इन्होंने तैयार किए हैं। पुलिस को पूछताछ में युवकों ने अपना नाम प्रकाश पिता जगतप्रसाद लोधी (30) निवासी ग्राम खेरो थाना रेपुरा जिला पन्न व हाल मुकाम गुलमर्ग मार्ग बिचोली मरदाना इन्दौर तथा दूसरे ने विमलेन्द्र कुलार पिता सूर्यकांत मिश्रा (36) निवासी खुदरी रोड शहडोल बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन का पीआर मिला।
एक दर्जन से ज्यादा नियुक्ति पत्र मिले
इन ठगों के पास से पश्चिम रेलवे के एक दर्जन से ज्यादा फर्जी नियुक्ति पत्र मिले है, जो जालसाजों ने खुद तैयार किए हैं। इस ठगों ने बकायदा नियुक्ति आदेश बनाए है, जिसमें गैंगमेन, खलासी से लेकर टिकट निरीक्षक तक के पद शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ढाई लाख से लेकर 5 लाख रूपए लेकर यह बदमाश, युवाओं को फर्जी नियुक्ति लेटर थमाकर रफू चक्कर हो जाते थे।
इनका कहना
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में दो संदिग्ध व्यक्ति रूके हुए हैं। पुलिस ने जब वहां जाकर जांच की तो दोनों आरोपियों से अलग-अलग आधार कार्ड बरामद हुए। वहीं उनके लैपटॉप से फर्जी नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
– राकेश खाखा एएसपी रतलाम