नीतीश ने उद्योगपति के दबाव में आकर स्मार्ट मीटर योजना चलाई : कांग्रेस

राजगीर, 02 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योगपति के दबाव में आकर बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर योजना शुरू की, जिससे आम जनता पहले की तुलना चार से पांच. गुना अधिक बिजली बिल का भुगतान कर रहे है।

बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर हटाने को लेकर नालंदा के टाउन हॉल में जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 16 अक्टूबर से कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एवं नेता बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर अपने अपने घरों में लगाने का विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की सुनवाई या शिकायत सिर्फ पटना में ही की जा सकती है जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों हो रही है। बिहार सरकार बिजली कंपनियों के हित में काम कर रही है।

Next Post

महात्मा गांधी के योगदान ने भारत को विश्व में एक अलग पहचान दिलायी: यादव

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि महात्मा गांधी के असीम योगदान ने भारत को दुनिया में एक अलग पहचान दी। वे ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने अहिंसा […]

You May Like

मनोरंजन