बहरी पुलिस ने नाबालिग अपहृता को परिजनों के सुपुर्द किया

नवभारत न्यूज
बहरी 2अक्टूबर। सीधी पुलिस का अपहृताओ के दस्तयाबी अभियान अनवरत जारी है। अभियान के तहत बहरी पुलिस ने एक नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में नाबालिग अपहृता को बहरी पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया जिस तरताम्य में बहरी पुलिस द्वारा एक अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 28 अप्रैल 2024 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी लडक़ी उम्र 17 वर्ष 10 माह दिनांक 25 अप्रैल 2024 को अपने कमरे के अन्दर नहीं थी तब उसकी पता तलास उसके घर के लोग आस पास के गांव घर नाते रिस्तेदारी में किये किन्तु उसका कोई पता नहीं चला। उक्त रिपोर्ट पर थाना बहरी में घारा 363 ताहि. अपराध कायम कर तलास विवेचना में लिया गया। दौरान पता तलाश दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को अपहृता मैहर में होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त समस्त कार्यवाही में सउनि ओमप्रकाश मिश्रा, प्रआर संतकुमार सिंह एवं महिलार आरक्षक प्रियंका का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

सफर के दौरान चार यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में नहीं थम रही वारदातें भोपाल. 2 अक्टूबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थम नहीं रही हैं. पिछले चौबीस घंटों में सफर के दौरान चार […]

You May Like