भोपाल, 1 अक्टूबर. हनुमानगंज इलाके में एक युवक की घर के सामने खड़ी बाइक बीस मिनट के भीतर चोरी हो गई. कई अन्य स्थानों से भी बदमाश दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मो. अकरम (28) ईसाईगंज हमीदिया रोड पर रहते हैं और मार्केटिंग का काम करते हैं. रविवार की रात करीब दस बजे उन्होंने अपनी बाइक घर के सामने लॉक करके खड़ी की और खाना खाने के लिए भीतर चले गए. करीब बीस मिनट बाद घर से बाहर निकले तो बाइक चोरी हो चुकी थी. आसपास तलाश करने पर भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चाल तो सोमवार सुबह उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर नीलम कालोनी जहांगीराबाद निवासी जावेद हसन एक होटल में काम करते हैं. सुबह करीब सात बजे उन्होंने अपनी स्कूटर घर के सामने खड़ी की थी. करीब एक घंटे बाद देखा तो स्कूटर चोरी हो चुकी थी. इसी प्रकार तलैया थानांतर्गत कोलीपुरा बुधवारा से फरमान कुरैशी की स्कूटर, गौरव नगर मल्टी कोलार रोड से पंचम अहिरवार और सब्जी मंडी परिसर निशातपुरा से धनराज मालवीय की मोटर सायकिल चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कोलार थानांतर्गत सिग्नेचर ग्रीन विलास कालोनी में रहने वाले मनीष पांडे के सूने मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार पिपलानी थानांतर्गत कल्पना नगर स्थित शिवालय गल्र्स होस्टल के खुले कमरे से चोर एक लैपटाप चोरी कर ले गए. चोरी गए लैपटाप की कीमत 30 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने नीलम कुमारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
4 months ago
बरगी बांध 80 फीसदी भरा
-
4 months ago
कहीं गोह तो कहीं सांप ने मचाया हडक़ंप
-
4 weeks ago
शेयर बाजार धराशायी
-
8 months ago
लोकसभा चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन: मोदी