शेयर बाजार धराशायी

मुंबई 25 अक्टूबर (वार्ता) विश्व बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली से उन्नीस समूहों के लुढ़कने से शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन धराशायी हो गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 662.87 अंक अर्थात 0.83 प्रतिशत का गोता लगाकर नौ सप्ताह बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 79,402.29 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 218.60 अंक यानी 0.9 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,180.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.48 प्रतिशत कमजोर होकर 45,452.83 अंक और स्मॉलकैप 2.44 प्रतिशत लुढ़ककर 52,335.66 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4021 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3100 में बिकवाली जबकि 841 में लिवाली हुई वहीं 80 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां लाल जबकि 12 हरे निशान पर बंद हुईं।

बीएसई में एफएमसीजी की 0.50 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य 19 समूहों में गिरावट रही। इससे कमोडिटीज 1.99, सीडी 1.85, ऊर्जा 2.66, वित्तीय सेवाएं 1.25, हेल्थकेयर 0.14, इंडस्ट्रियल्स 2.23, आईटी 0.48, दूरसंचार 2.38, यूटिलिटीज 2.53, ऑटो 2.18, बैंकिंग 0.94, कैपिटल गुड्स 2.23, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.74, धातु 2.17, तेल एवं गैस 3.09, पावर 2.07, रियल्टी 1.14, टेक 0.61 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.69 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.04, जर्मनी का डैक्स 0.25, हांगकांग का हैंगसेंग 0.49 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.59 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान के निक्केई में 0.60 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक की तेजी के साथ 80,187.34 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 80,253.19 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से दोपहर बाद 79,137.98 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गए। अंत में पिछले दिवस के 80,065.16 अंक मुकाबले 0.83 प्रतिशत का गोता लगाकर 79,402.29 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी 19 अंक बढ़कर 24,418.05 अंक पार खुला और सत्र के दौरान 24,440.25 अंक के उच्चतम जबकि 24,073.90 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,399.40 अंक की तुलना में 0.90 प्रतिशत लुढ़ककर 24,180.80 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंडसइंड बैंक 18.56, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.93, एलटी 3.35, एनटीपीसी 3.13, अडानी पोर्ट्स 2.79, टाटा स्टील 2.15, मारुति 2.14, टाइटन 2.00, बजाज फाइनेंस 1.89, एसबीआई 1.77, टाटा मोटर्स 1.75, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.56, बजाज फिन सर्व 1.36, पावरग्रिड 1.10, टेक महिंद्रा 1.04, रिलायंस 0.91, इंफ़ोसिस 0.60, भारती एयरटेल 0.52, एचडीएफसी बैंक 0.43, एशियन पेंट 0.33 और अल्ट्रासिमको 0.27 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, आईटीसी 2.17, एक्सिस बैंक 1.69, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.98, सन फार्मा 0.53, कोटक बैंक 0.31, एचसीएल टेक 0.28, टीसीएस 0.24, आईसीआईसीआई बैंक 0.23 और नेस्ले इंडिया के शेयर 0.06 प्रतिशत लाभ में रहे।

Next Post

सिंह ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का माना आभार

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आग्रह पर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौन-रायपुर 4-लेन मार्ग से जबलपुर को जोड़ने की सहमति प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण […]

You May Like