कंजर चोर गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े
1 लोडिंग वाहन के साथ 7 दो पहिया वाहन जब्त
इंदौर: वाहन चोरी करने की वाले कंजर गिरोह के साथी बदमाशों को लसूडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी टोंक कलां कंजर डेरा चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश है, चोरी गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी कर गांव के आसपास में छुपाई गई चोरी की 7 मोटरसाइकिल और एक लोडिंग पिकअप बरामद की है.
पुलिस उपायुक्त जॉन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जिसके तहत लसूडिया पुलिस ने देवास जिले के टोंककला में स्थित कंजर डेरे पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाबालिग है. तीनों ही आरोपी ग्रामीण क्षेत्र से लोडिंग पिकअप वाहन में आकर शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी करके ले जाते थे और उन्हें सस्ते दामों में ग्रामीण क्षेत्रों में भेज दिया करते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंजर गिरोह के सदस्य इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है, इस आधार पर पुलिस ने लोडिंग वाहनों की चेकिंग शुरू की, चैकिंग के दौरान पुलिस को तीन कंजर एक लोडिंग वाहन में बैठे दिखाई दिए.
इस पर पुलिस ने वाहन को रोक कर एक नाबालिक सहित तीन कंजरो को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों में राज उर्फ खन्ना पिता राजेश झाला, जितेंद्र पिता संजय चौहान के साथ एक नाबालिक भी है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कंजर डेरे से सात मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से और चोरी का माल जब्त हो सकता है.