नवभारत न्यूज
सीधी 29 सितम्बर ।सीधी पुलिस द्वारा स्कूल, कालेज, छात्रावास आदि स्थानों मे जाकर महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षात्मक उपाय की जानकारी ली गई। महिला संबंधी अपराध के पुराने अपराधियों को थाना बुलाकर भविष्य में अपराध न करने की हिदायत दी जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देश पर महिला संबंधी अपराध की रोकथाम एवं सुरक्षात्मक उपाय हेतु स्कूल, कालेज, छात्रावास एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं मे जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिले के समस्त थाना अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेजो मे महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्था चेक की गई। जिसमे संस्थान में सीसीटीव्ही कैमरा, संस्था में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस व्हेरीफिकेशन आदि के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही महिला संबंधी अपराध के पुराने आरोपियों को थाना बुलवाकर उन्हें भविष्य में अपराध न करने की हिदायत दी जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। सीधी पुलिस द्वारा बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके विरूद्ध हो रहे लैंगिक अपराधों से बचाव हेतु उनके अधिकारों से जुडे कानूनों के बारे मे जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। आयोजन मे बालिकाओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए बताया कि यह लडकियों के मानसिक स्वाथ्य और आत्म छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आज के दौर मे एआई जनरेटेड डीपफेक आदि से कोई भी असामजिक व्यक्ति अश्लील फोटो तैयार कर सकता है और वायरल कर सकता है। अत: अपने सोशल मीडिया मे सुरक्षा मानकों को एक्टीवेट करना चाहिए तथा वर्चुएल फ्रेन्ड से निजी जानकारियां शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही अगर कोई भी असामाजिक तत्व उनके साथ कोई दुव्र्यवहार करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी थानो में करने हेतु समझाईस दी गई।