खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने लिए नमूने
जबलपुर: रसल चौक स्थित डोमिनोज पिज्जा शिकायत मिलने मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग अमले ने छापेमारी की। इस दौरान हडक़ंप मचा रहा। कार्यवाही के दौरान पिज्जा का नमूना लिया गया। मामले की शिकायत अजितेश तिवारी ने की थी। इसके अलावा ग्राम कठौदा स्थित आंगनबाड़ी से उपमा एवं कड़ी व ग्राम बिनेकी स्थित शासकीय विद्यालय में सांझा चूल्हा के अंतर्गत बनाए जा रहे भोजन चावल एवं कड़ी के नमूने संगृहित किए गए। प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती सारिका दीक्षित एवं विनोद धुर्वे शामिल रहे।
होटल-बेकरी, रेस्टोरेंट भी धमका अमला
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अमले ने कमानिया गेट पनागर स्थिति वर्तमान ट्रेडर्स से देसी घी का नमूना लिया गया। पाटन रोड स्थित नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन से गेहूं का नमूना संग्रहित किया। सिहोरा स्थित न्यू पारुल किराना से मिर्च पाउडर, मां नर्मदा बेकरी से केक एवं मटर, पूजा बेकरी से रोस्टेड चना, सैलोर होटल एवं रेस्टोरेंट से बासमती चावल, काबुली चना के नमूने लिए गए। साथ ही चलित प्रयोग शाला के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की गई।